हरदोई:देश में केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए भले ही तीन तलाक को लेकर कानून बना दिया हो लेकिन तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई में दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक देकर बेटी के साथ घर से बाहर निकालने का एक मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. मामले में पुलिस ने महिला थाना को पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मामले की जानकारी देते एसपी आलोक प्रियदर्शी. क्या है पूरा मामला
मामला हरदोई जिले के थाना माधौगंज इलाके के बरियारी गांव का है. यहां 32 वर्षीया पूनम के पति नफीस ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. पूनम का आरोप है कि थाना बिलग्राम के गांव दिवाली के रहने वाले उसके पिता इकबाल ने उसका निकाह 2007 में किया था. उसके दो बेटे और एक बेटा है.
पढ़ें-मुजफ्फरनगर: पति ने पत्नी से कहा, तलाक तलाक तलाक
पति करता था दहेज की मांग
पीड़िता के मुताबिक उसका पति उससे दहेज की मांग करता था. दहेज के लिए वह उसे प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट करता था. उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद उनके परिजनों ने उसकी कुछ मांगों को पूरा किया, लेकिन उसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी.
मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक
हाल में वह दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. लिहाजा परिजनों ने उसकी मांग पूरी करने से मना कर दिया. इसके बाद उसने उसे मारा-पीटा और तीन तलाक देकर बेटी के साथ घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह दर-दर भटकने को मजबूर है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश महिला थाना को दिए हैं.
एक महिला ने पेश होकर अपने पति पर दहेज की खातिर तीन तलाक देने की शिकायत की है. इस मामले में महिला थाना को जांच और कार्रवाी के लिए निर्देशित किया गया है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई