उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: विदाई में देरी होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मामला दर्ज - hardoi news today

उत्तर प्रदेश से तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हरदोई जिले में मामूली बात को लेकर पति ने पत्नी को तीन तलाक कह दिया. जानकारी के अनुसार विदाई में देरी होने पर नाराज पति ने पत्नी को तीन बार तीन तलाक कहा है.

मामूली बात पर पत्नी को दिया तीन तलाक.

By

Published : Aug 26, 2019, 4:15 AM IST

हरदोई : तीन तलाक बिल बन जाने के बावजूद मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे जुर्म कम नहीं हो रहे. मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा तीन तलाक कानून बनाया गया है. जिले से तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है. जहां विदाई में देरी होने पर एक पति ने बिना सोचे समझे पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. इस मामले में पत्नी की शिकायत पर पति ससुर और जेठ के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामूली बात पर पत्नी को दिया तीन तलाक.

छोटी सी बात पर दिया तीन तलाक

  • मामला हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके का है.
  • बिठौली गांव की रहने वाली शरीफा का निकाह डेढ़ वर्ष पहले कस्बे के नफीस के साथ हुआ था.
  • शादी के कुछ महीनों बाद नफीस ने अपनी पत्नी को तलाक का डर दिखाकर घर से बाहर निकाल दिया.
  • पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी.
  • दोनों परिवारों में आपसी रजामंदी होने के बाद पति उसे विदा कराने के लिए अपनी ससुराल गया.
  • मायके पक्ष ने सुबह विदाई की बात कही, इस पर पति नफीस नाराज हो गया.
  • महज विदाई में देरी पर आरोपी पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.

पढ़ें-हरदोई: तीन तलाक बोलकर फरार हुआ पति, मामला दर्ज


पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति ससुर और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


एक युवक ने अपनी पत्नी को आपसी कारणों की वजह से तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details