हरदोई: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार - हरदोई में पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार
यूपी के हरदोई में अवैध संबंधों के शक पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बिलग्राम इलाके के कुतुवापुर गांव का है.
हरदोई: पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, चरित्र हीनता के शक में पति ने आक्रोशित होकर पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. हत्या की वारदात के इस मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी की हत्या मामले में आरोपी स्थानीय थाना इलाके के कुतुवापुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने हरिविलास को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल गुरुवार को हरिविलास ने पत्नी सत्यवती (55) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक हरिविलास को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिस कारण से उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या की वारदात के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही हत्यारोपी पति हरिविलास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. पुलिस ने हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले हरिविलास को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम इलाके के कुतुवापुर गांव में हरिविलास ने शक के चलते पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया था और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है.