हरदोई:जिले में गुरुवार को हरदोई-लखनऊ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र की है.
हरदोई में सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत - husband and wife died in road accident
हरदोई जिले में सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत हो गई. दोनों बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. घटना जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र की है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी 28 वर्षीय अतुल अपनी 24 वर्षी पत्नी प्रीति के साथ बाइक से थाना कछौनी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. हरदोई- लखनऊ हाईवे पर कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैंसों गांव के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.