हरदोई: जिले के मुबारकपुर गांव में खेत की सिंचाई को लेकर ट्यूबवेल पर कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने पति पत्नी पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पिटाई कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. घायल अवस्था में पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हरदोई में ट्यूबवेल को लेकर विवाद, मारपीट में पति-पत्नी घायल
हरदोई में ट्यूबवेल को लेकर हुए विवाद में दंपत्ति की पिटाई करने का मामला सामने आया है. विवाद के दौरान दबंगों ने पति पत्नी पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी. घायल अवस्था में पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
कोतवाली हरपालपुर इलाके के मुबारकपुर गांव में दबंगों ने पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया, दरअसल नीरज और उसके पड़ोसी अनिल के बीच खेत में ट्यूबवेल की कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अन्य पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर नीरज और उसकी पत्नी सुशीला को घायल कर दिया. गंभीर हालत में नीरज और उसकी पत्नी सुशीला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने नीरज की तहरीर पर आरोपी अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित पक्ष का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है.
सीओ हरपालपुर बृजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ट्यूबवेल पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष इसमें अपना-अपना दावा जाहिर कर रहे थे.इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने पति पत्नी की पिटाई कर दी. उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.