हरदोईः हरदोई जिले में पुलिस ने भारी तादात में पान मसाला बरामद किया है. दरअसल कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने पान मसाला बेचने पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद पान मसाला कारोबारी चोरी-छिपे मसाला बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. हरदोई में चोरी-छिपे ग्रामीण इलाके में एक ट्रक से पान मसाला ले जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 47 बोरे पान मसाला के बरामद किये है. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. वहीं पान मसाला कारोबारी मामले की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने धारा 144 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरदोई में लॉक डाउन के दौरान लाखों के पान मसाले की खेप बरामद
पुलिस हिरासत में मौजूद ट्रक और ट्रक से पान मसाला उतारने की यह तस्वीरें हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके की है. जहां पुलिस ने पान मसाले की एक बड़ी खेप बरामद की है. दरअसल पुलिस को कोतवाली शहर इलाके में ट्रक में भरकर ग्रामीण इलाके में पान मसाला ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने शहर के जिंदपीर चौराहे के निकट ट्रक को रोककर तलाशी ली तो भारी तादाद में पान मसाला बरामद हुआ.
हरदोई में लॉक डाउन के दौरान लाखों के पान मसाले की खेप बरामद पुलिस ने ट्रक से 47 बोरा किशोर ब्रांड पान मसाला और तंबाकू बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में एस के इंडस्ट्रीज के मालिक के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और 188 के तहत प्रतिबंध के बावजूद पान मसाला बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरदोई में लॉक डाउन के दौरान लाखों के पान मसाले की खेप बरामद आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन के बाद सरकार ने प्रदेश में पान मसाला बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी पान मसाला कारोबारी मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं.
हरदोई में लॉक डाउन के दौरान लाखों के पान मसाले की खेप बरामद
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद भी पान मसाला बिक्री की सूचना मिल रही थी. इस मामले में एक ट्रक से पान मसाला ले जाए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 45 बोरा पान मसाला और 47 बोरी तंबाकू बरामद हुई है. इस मामले में पता चला है कि यह ब्रांड एस के इंडस्ट्रीज के यहां बनाया जाता है. इस मामले में एस के इंडस्ट्रीज के मालिक के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.