हरदोई: जिले में मंगलवार को उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक गोष्ठी और सेमिनार का आयोजन रसखान प्रेक्षा ग्रह में किया गया. प्रेक्षाग्रह के बाहर मैदान में एक मेले का भी आयोजन किया गया. मेले में करीब 30 से 40 स्टाल लगाए गए. मेले में मिनी ट्रैक्टर, सिंचाई में काम आने वाली ड्रिप और स्प्रिंकलर मशीन किसानों को सबसे अधिक पसंद आई.
अत्याधुनिक उपकरणों के लगाये गये स्टॉल
- जिले में उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए मेले में हजारों किसानों ने शिरकत की.
- किसानों ने मेले में तमाम स्टालों पर अत्याधुनिक उपकरणों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली.
- मेले में मिनी ट्रैक्टर से लेकर सिंचाई करने के नए नए संयंत्र रखे थे.
- मेले में मौजूद इन उपकरणों पर सरकार द्वारा करीब 60 से 70 फीसदी तक का अनुदान भी दिया जाएगा.
- मेले में में सबसे खास सिंचाई में काम आने वाली ड्रिप और स्प्रिंकलर मशीनें रहीं.
- मशीनों से पीने के पानी की करीब 80 फीसदी तक बचत संभव है.
- इस आयोजन में किसानों को उद्यान विभाग में चल रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी गयी.
- उपकरणों और योजनाओं में सरकार द्वारा दिये जा रहे 90 फीसद तक अनुदान के बारे में बताया गया.
- मिनी ट्रैक्टर को छोटा पैकेज बड़ा धमाका के नाम से लोग जान रहे हैं.
- मिनी ट्रैक्टर को गन्ने और अन्य उद्यान के क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों के लिए बनाया गया है.
- मिनी ट्रैक्टर पर सरकार द्वारा भारी अनुदान भी दिया जा रहा है.
- डीएचसीएल चीनी मिल मिनी ट्रैक्टर पर 50 हजार तक, तो उद्यान विभाग करीब 75 हजार तक अनुदान दिया जा रहा है.
- मिनी ट्रैक्टर की कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये है.