हरदोई: जिले में होमगार्ड के जवानों की पहले से ही ड्यूटी कम करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब होमगार्डों ने पिछले छह महीने से मानदेय न मिलने के कारण एसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे होमगार्डों की मांग है कि सरकार से बजट रिलीज होने के बाद भी पुलिस विभाग द्वारा उनका मानदेय नहीं मिला है. होमगार्डों के प्रदर्शन के बाद विभाग ने सरकार से होमगार्ड के वेतन के लिए धन की मांग का पत्र भेजा है.
दरअसल, जिले में करीब 750 होमगार्डों को पिछले छह महीने से मानदेय नहीं मिला है. इनका आरोप है कि शासन द्वारा उनका मानदेय जारी कर दिया गया है, लेकिन विभाग द्वारा उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है. अपने मानदेय की मांग को लेकर होमगार्डों ने एसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया. होमगार्डों की मांग को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने लेखाकार को बुलाकर उनके वेतन मानदेय के लिए शासन से मांग करने का पत्र भेजा है.