उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बैंक ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड की बोलेरो की टक्कर से मौत - road accident in hardoi

हरदोई जिले के हरदोई-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर होमगार्ड की तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. होमगार्ड यूनियन बैंक में ड्यूटी करने करने जा रहा था.

होमगार्ड की बोलेरो की टक्कर से मौत.
होमगार्ड की बोलेरो की टक्कर से मौत.

By

Published : Apr 23, 2020, 7:50 AM IST

हरदोई: जिले में बैंक की ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड की तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला कोतवाली देहात इलाके के हरदोई-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलामऊ गांव के पास का है. सांडी थाना क्षेत्र के सुगवा गांव के रहने वाले रामचरण कुशवाहा (55) अपने साथी सुरेश चंद्र निवासी ग्राम धोनी के साथ बाइक पर सवार होकर गुलामऊ में स्थित यूनियन बैंक में ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहे थे.

गुलामऊ गांव के पास अचानक मोड़ पर सामने से आई एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. रामशरण कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सुरेशचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में सुरेश चंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी है. बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, पुलिस चालक की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details