हरदोई: जिले में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. आम लोगों को राशन की कोई दिक्कत न हो इसके लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से जरूरत का सामान लोगों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है.
हरदोई में आम लोगों को घर बैठे मिलेगा राशन
हरदोई जिले में 26 वॉर्डों के सभासद और सफाई नायक फल विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित कर रहे हैं. इनके नंबर अखबारों के जरिए सर्कुलेट कराए जाएंगे, जिससे लोग घर बैठे जरूरत की सामग्री मंगा सकेंगे.
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि रोजमर्रा की जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए नगर के सभी 26 वार्डों में सभासद और सफाई नायक फल विक्रेता और राशन विक्रेता का चिन्हित करने में जुटे हैं. इसके बाद इन सभी का पास बनाया जाएगा. इन सभी के नंबर अखबारों के जरिए लोगों तक प्रसारित किए जाएंगे, ताकि लोगों को घर बैठे उनकी जरूरत का सामान ये उपलब्ध करा सकें. ऐसे में इन नंबरों पर जरूरतमंद परिवार के लोग फोन करेंगे और राशन, फल और सब्जी मंगा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ डीएम का आदेश, सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुलेंगी खाद्य पदार्थों की दुकानें