हरदोई: जिले के बावन ब्लाक में स्थित संकटहरण शिव मंदिर अपने आप में एक खास महत्व रखता है. इस मंदिर में यूं तो पूरे साल भर ही भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन सावन के महीने में इस मंदिर की शोभा में चार चांद लग जाते हैं. इस मंदिर के प्रांगण का इतिहास तो 70 वर्ष पुराना है, लेकिन यहां मौजूद शिवलिंग के इतिहास के बारे में आज तक कोई भी पता नहीं लगा सका है.
पुजारी ने बताया मंदिर का इतिहास-
मन्दिर के मुख्य पुजारी उदय प्रताप गिरी का कहना है इस मंदिर का प्रांगण और इमारत तकरीबन 70 साल पुरानी है. वहीं मन्दिर के इतिहास के बारे में उन्होंने बताया कि लगभग 70 वर्ष पहले बावन के एक सेठ लाला हीरालाल इधर से गुजरे. उनके बेटे को फांसी होने वाली थी. इस बात से वे बहुत परेशान थे.