हरदोईः जिले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चाइनीज सामान की बिक्री बंद कराने कि लिए अभियान चलाया. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को पम्फलेट भी बांटे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस हिंदू संगठन के नेताओं को पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां कुछ देर पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वापस लौटने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पम्फलेट बांटकर लोगों को चीनी सामान के बहिष्कार के लिए जागरूक किया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
दुकानदारों को किया जा रहा था जागरूक
दरअसल, शहर के सिनेमा चौराहे के पास हिंदूवादी संगठन के नेता अनुराग द्विवेदी अन्नू और गुंजन सहित कई कार्यकर्ता चाइनीज सामान के बहिष्कार को लेकर सड़क पर उतरे थे. दुकानदारों को चीनी सामान के बहिष्कार के प्रति जागरूक कर रहे थे. इस दौरान मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों को पम्फलेट बांटने से रोक दिया और कहासुनी के बाद गाड़ियों में बैठाकर कोतवाली ले गई.