हरदोईःहरदोई जिले में हाईवे पर रफ्तार के कहर देखने को मिला. जिले के शाहजहांपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गई. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में कई लोग आ गए और घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.
चार लोग हुए घायल, चालक को लोगों ने पकड़ा
जिले की कोतवाली शाहाबाद इलाके में गल्ला मंडी के पास शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार को एक साइकिल सवार मुड़ रहा था, तभी तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे लगी गुमटी व कई दुकानों में जा घुसी. इस हादसे में साइकिल सवार समेत 4 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.