उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डीएम ने लगाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की क्लास, दिए कई निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिंयो का बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी केंद्र व राज्य सरकार की योजना की हकीकत को जाना और आशा बहुओं का बकाया भुगतान देने के निर्देश दिया. इसके साथ ही मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जरूरी उपकरणों और दवाईयों को जल्द पूरा किया जाए.

By

Published : Aug 3, 2019, 7:35 AM IST

स्वास्थ्य विभाग

हरदोई:कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा की और हकीकत को जाना. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से आये स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को ये भी बताया कि ऐसे लोग जो दस वर्षों से अधिक समय से मौजूद हैं उनका स्थानांतरण भी कराया जाए.

स्वास्थ्य विभाग

क्या है मामला:

  • डीएम पुलकित खरे ने सीएमओ डॉ. एसके रावत, सीएमएस एके शाक्य के साथ मिलकर सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों के साथ बैठक किया.
  • बैठक में सरकारी योजनाओं के हकीकत जाना और उदासीन रवैये को लेकर कुछ अधिकारियों को फटकार लगाया.
  • बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूरी निष्ठा के साथ चालए जानें के निर्देश जारी किए.
  • मरीजों के इलाज से सम्बंधित किसी भी चीज की जरूरत को तत्काल खरीदा जाए.
  • नर्सिंग होम्स का रजिस्ट्रेशन अभियान चलाकर बन्द करने के आदेश जारी किया हैं, जिससे कि गरीबों को हिदायत मिल सके.
  • डीएम खरे ने सीएमओ से काफी लंबे समय से टिके प्रभारियों की सूची मांगी.
  • सीएमओ को आदेश दिया कि सभी के तबादले कर सूची बनाकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए.अवहेलना करने पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए.

आज स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत बैठक की गई. जिसमें कई मुद्दों पर अधिकारियों से बात किया गया. केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई . प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, जननि सुरक्षा योजना, आशाओं के भुगतान,राष्ट्रीय बाल विकास कार्यक्रम इन सभी की समीक्षा की गई.
पुलकित खरे ,जिलाधिकारी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details