उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: चिकित्सा राज्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, साफ सफाई के दिये निर्देश - atul garg inspected hardoi hospital

उत्तर प्रदेश के हरदोई में चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई को लेकर अफसरों को निर्देश दिये.

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री अतुल गर्ग

By

Published : Sep 29, 2019, 7:32 PM IST

हरदोई: जिले में प्रदेश स्वास्थ्य और चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने रविवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित किए. साथ ही साफ शौचालय और साफ सफाई की व्यवस्थार पर नाराजगी जाहिर करते हुये सफाई को लेकर अफसरों को निर्देश भी जारी किये.

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री अतुल गर्ग.

इसे भी पढ़ें :- हरदोई: जेल के बंदी भी सुन सकेंगे FM रेडियो, हुई शुरुआत

चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री
जिला चिकित्सालय में रविवार को योगी सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग में जिला अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में सभी वार्डों, शौचालयों का निरीक्षण किया और दवाओं की स्थिति के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी हासिल की.

साथ ही चिकित्सा मंत्री ने मरीजों से मुलाकात की और उनको फल वितरित किए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को लेकर बताया कि जो भी समस्यायें साफ-सफाई को लेकर थीं उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वर्तमान समय में वायरल बुखार से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर संचारी रोग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details