उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: फर्जी डॉक्टरों शिकंजा कसेगा स्वास्थ्य विभाग, तैयार हुई रणनीति

यूपी के हरदोई में लंबे समय से फर्जी डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने रणनाति तैयार कर ली है.

etv bharat
फर्जी डॉक्टरों पर शिकंजा कसेगा स्वास्थ्य विभाग.

By

Published : Dec 19, 2019, 2:29 AM IST

हरदोई: फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक रणनीति तैयार की है, जिसके तहत जिला प्रशासन और पुलिस अमले के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी. यह टीम फर्जी डॉक्टरों की एक सूची तैयार करेगी. इसके आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

फर्जी डॉक्टरों पर शिकंजा कसेगा स्वास्थ्य विभाग.
  • जिले के 5 तहसीलों के 19 विकास खंडों में सैकड़ों फर्जी डॉक्टर हैं.
  • कई मानक विहीन चिकित्सालय संचालित किये जा रहे हैं.
  • फर्जी डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
  • आये दिन कोई न कोई इनके कारण अपनी जान गंवा बैठता है.
  • यह आलम कई वर्षों से बरकरार है और लोगों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है.
  • अब फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनाति तैयार की है.

लोगों को किया जाएगा जागरूक

  • 5 तहसीलों के अंतर्गत मौजूद फर्जी डॉक्टर्स की एक सूची तैयार की जाएगी.
  • तहसील के एसडीएम, संबंधित थाने के इंस्पेक्टर और चिकित्सा अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी.
  • टीम जिले में मौजूद फर्जी डॉक्टर को ढूंढ कर उनकी एक सूची तैयार करेगी.
  • सूची के आधार पर इन फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी.
  • ग्रामीण इलाकों के लोगों को जागरूक किया जाएगा.
  • फर्जी डॉक्टर की चपेट में आकर अपने स्वाथ्य के साथ खिलवाड़ न करें.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कुत्ता पालने का है शौक तो लाइसेंस लेना न भूलें, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

फर्जी डॉक्टर पर लगाम लगाने के लिए रणनाति तैयार की गई है. जिला प्रशासन और पुलिस अमले के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो इस पर काम करेगी.
एस के रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details