हरदोई: फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक रणनीति तैयार की है, जिसके तहत जिला प्रशासन और पुलिस अमले के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी. यह टीम फर्जी डॉक्टरों की एक सूची तैयार करेगी. इसके आधार पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
- जिले के 5 तहसीलों के 19 विकास खंडों में सैकड़ों फर्जी डॉक्टर हैं.
- कई मानक विहीन चिकित्सालय संचालित किये जा रहे हैं.
- फर्जी डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
- आये दिन कोई न कोई इनके कारण अपनी जान गंवा बैठता है.
- यह आलम कई वर्षों से बरकरार है और लोगों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है.
- अब फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनाति तैयार की है.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
- 5 तहसीलों के अंतर्गत मौजूद फर्जी डॉक्टर्स की एक सूची तैयार की जाएगी.
- तहसील के एसडीएम, संबंधित थाने के इंस्पेक्टर और चिकित्सा अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी.
- टीम जिले में मौजूद फर्जी डॉक्टर को ढूंढ कर उनकी एक सूची तैयार करेगी.
- सूची के आधार पर इन फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी.
- ग्रामीण इलाकों के लोगों को जागरूक किया जाएगा.
- फर्जी डॉक्टर की चपेट में आकर अपने स्वाथ्य के साथ खिलवाड़ न करें.