उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, बनाया आइसोलेशन वार्ड

यूपी के हरदोई में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से निपटने की खासी तैयारी कर ली है. जिला अस्पताल में इससे निपटने के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके शाक्य ने इस संदर्भ में पूरी जानकारी दी.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

By

Published : Feb 4, 2020, 11:35 PM IST

हरदोई:कोरोना वायरस की दहशत जहां पूरे विश्व में देखी जा रही है, तो वहीं हरदोई में इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में इसको लेकर 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. संभावित कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज के पाए जाने पर उसे यहां भर्ती कराया जाएगा. इसके लिए सामान्य मरीजों से अलग यह वार्ड बनाया गया है. हालांकि अभी तक जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित कोई भी मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य महकमे ने तेजी से फैल रहे इस वायरस को लेकर सतर्कता शुरू कर दी है.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क.

जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. सतर्कता बरतते हुए जिला चिकित्सालय के निष्प्रयोज्य भवन में विशेष वार्ड बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. 10 बेड के बनाए गए इस वार्ड को आइसोलेशन वार्ड का नाम दिया गया है. जिसके तहत यहां पर कोई भी संदिग्ध कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज पाए जाने पर भर्ती कराया जाएगा. जांच के लिए उसके सैंपल को पुणे भेजा जाएगा.

इस वार्ड को लेकर खासी तैयारियां की गई हैं. इस स्पेशल वार्ड में एन-95 मास्क और पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई गई है. इसके साथ ही सभी डॉक्टर और दूसरे स्टाफ को ड्यूटी के दौरान मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य महकमा सभी सुविधाओं से लैस होने का दावा कर रहा है.

जिला अस्पताल में एक 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को रखा जाएगा. कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को सामान्य मरीजों से अलग रखा जाता है. चीन से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. जुखाम-बुखार आदि के मरीज हैं तो उनका पहले सैंपल लिया जाएगा, हालांकि हरदोई में अभी तक कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है.
-डॉ. एके शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details