हरदोई:कोरोना वायरस की दहशत जहां पूरे विश्व में देखी जा रही है, तो वहीं हरदोई में इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में इसको लेकर 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. संभावित कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज के पाए जाने पर उसे यहां भर्ती कराया जाएगा. इसके लिए सामान्य मरीजों से अलग यह वार्ड बनाया गया है. हालांकि अभी तक जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित कोई भी मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य महकमे ने तेजी से फैल रहे इस वायरस को लेकर सतर्कता शुरू कर दी है.
जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. सतर्कता बरतते हुए जिला चिकित्सालय के निष्प्रयोज्य भवन में विशेष वार्ड बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. 10 बेड के बनाए गए इस वार्ड को आइसोलेशन वार्ड का नाम दिया गया है. जिसके तहत यहां पर कोई भी संदिग्ध कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज पाए जाने पर भर्ती कराया जाएगा. जांच के लिए उसके सैंपल को पुणे भेजा जाएगा.