हरदोई: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टारगेट पूरा करने के चक्कर में स्वास्थ्य कर्मी एक महिला की जान से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूके. एक गर्भवती महिला की नसबंदी कर दी. पीड़िता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी और सीएम हेल्पलाइन पर की है.
हरदोईः गर्भवती महिला की नसबंदी, ऐसी लापरवाही पर होगी सिर्फ कागजी कार्रवाई - सीएम हेल्पलाइन
यूपी के हरदोई में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टारगेट पूरा करने के चक्कर में एक गर्भवती महिला की नसबंदी कर दी गई. पीड़िता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी और सीएम हेल्पलाइन पर की है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के मामले पर सीएमओ अब सफाई देने में जुटे हैं. सीएमओ मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. मामला हरदोई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना का है. यहां कछौना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने जिलाधिकारी और सीएम हेल्पलाइन पर मामले की शिकायत की है.
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 23 दिसंबर को उसने स्वास्थ्य केंद्र कछौना में नसबंदी कराई थी. स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से उसने पहले जांच कराए जाने की मांग की. फिर भी वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच नहीं की. पीड़िता का आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गुमराह कर उसकी नसबंदी की गई.
पीड़िता के मुताबिक वह बच्चा नहीं चाहती थी, क्योंकि उसके दो लड़के और एक लड़की है. कुछ शंका होने पर जब उसने जांच कराई तो वह गर्भवती निकली. उसने स्वास्थ्यकर्मियों से शिकायत की तो स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे अबॉर्शन कराने की सलाह दी, जिसके बाद उसने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता ने की शिकायत
पीड़िता ने जिलाधिकारी और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है. यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. विभाग के अफसर सफाई देने में जुटे हैं. अफसरों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.