उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दो शराबियों के बीच मारपीट, एक की मौत - drunker fight among themselves

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में दो लोग आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच हुई मारपीट में एक की जान चली गई. वहीं वारदात को अंजाम देने वाला शख्स मौके से फरार हो गया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दो शराबियों के बीच मारपीट एक की मौत

By

Published : Jul 6, 2019, 10:18 AM IST

हरदोई: मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके के बाड़ करेहका गांव का है. जहां गांव के रहने वाले राम शंकर और सीताराम के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों के बीच लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गई. गांव वालों ने बीच बचाव करते हुए दोनों युवकों को छुड़वाया. सीताराम के हमले से घायल राम शंकर (40) की थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

शराबियों के बीच मारपीट में एक की मौत.

क्या है पूरा मामला

  • मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके के बाड़ करेहका गांव का है.
  • शराबियों के बीच हुए झगड़े में घायल राम शंकर (40) की मौत हो गई.
  • परिजनों ने राम शंकर की हत्या का आरोप सीताराम पर लगाया है.
  • आरोपी सीताराम घटना के बाद से ही मौके से फरार है.
  • पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर तलाश कर रही है.

शराब पीकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक शख्स की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कोई पुरानी रंजिश का मामला था. जिसको लेकर मारपीट हुई थी. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details