हरदोई: जिले में हाल ही में जर्मन से आये युवक दीपक रस्तोगी को कोरोना से ग्रसित होने की आशंका जताकर जिला अस्पताल में आइसोलेशन कक्ष में रखा गया था. इससे जनपदवासियों में भय का माहौल बन गया था. सभी को लखनऊ से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार भी था. वहीं मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से परिजनों और स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है.
कोतवाली शाहाबाद में 3 मार्च को युवक रस्तोगी जर्मनी से लौटकर आया था. मरीज को 13 मार्च को कोरोना का संदिग्ध मरीज होने की आशंका जताकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया था. इस खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. मरीज को प्रशासन की टीम ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा कर उसकी देख-रेख करना व इलाज करना शुरू कर दिया था. साथ ही मरीज का ब्लड सैम्पल मेडिकल कॉलेज टेस्ट के लिए भेजा दिया था. वहीं ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.