उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में सैनिक सम्मेलन का आयोजन, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित - hardoi sp amit Kumar honored policemen

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें उनकी प्रशंसा की गई और साथ ही उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया गया.

etv bharat
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

By

Published : Jan 1, 2020, 9:45 AM IST

हरदोई:पुलिस लाइन के सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान एसपी अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. मौजूदा साल में कुंभ मेला, अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसको लेकर पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया.

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित.
  • प्रदेश में अपनी ड्यूटी को बखूबी से अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी के आदेश के बाद सैनिक सम्मेलन के जरिए उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है.
  • जिले में भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.
  • आयोजन में एसपी अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण भी किया.
  • बीते वर्ष कुंभ मेला, अयोध्या विवाद, सीएए को लेकर पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया.
  • एसपी अमित कुमार ने मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निर्वहन करने वाला जिले के पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की.

साल 2019 में कुंभ मेला ड्यूटी, अयोध्या विवाद पर निर्णय और सीएए को लेकर पूरे साल पुलिस बल व्यस्त रहा. ऐसे में डीजीपी के आदेश पर पुलिस लाइन सभागार में एक मीटिंग बुलाई गई और सैनिक सम्मेलन के जरिए अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई. उनका उत्साहवर्धन किया गया. उनकी समस्याएं सुनी गईं, जिनका निराकरण किया गया.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details