हरदोई:पुलिस लाइन के सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान एसपी अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. मौजूदा साल में कुंभ मेला, अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसको लेकर पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया.
- प्रदेश में अपनी ड्यूटी को बखूबी से अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी के आदेश के बाद सैनिक सम्मेलन के जरिए उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है.
- जिले में भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.
- आयोजन में एसपी अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण भी किया.
- बीते वर्ष कुंभ मेला, अयोध्या विवाद, सीएए को लेकर पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया.
- एसपी अमित कुमार ने मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निर्वहन करने वाला जिले के पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की.