हरदोई:सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है, वहीं कुछ शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं. आलम यह है कि बच्चे तो स्कूल पहुंच जा रहे हैं, लेकिन गुरुजी नदारद रहते हैं.
हरदोई: स्कूल से नदारद शिक्षक, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के हरदोई में शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत सरकार की मंशा पर कुछ शिक्षक पानी फेर रहे हैं.
शिक्षा व्यवस्था बदहाल
जानिए पूरा मामला
- हरदोई में शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.
- सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में सभी को शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है.
- स्कूल में बच्चे तो पहुंच रहे, लेकिन शिक्षक नदारद रहते हैं.
- विकासखंड टडियावा के प्राथमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहते हैं, लेकिन शिक्षकों का पता नहीं है.
- शिक्षक और शिक्षिकाएं रोजाना विद्यालय में देरी से आते हैं.
- शिक्षक रोजाना सुबह 10-11 बजे तक आते हैं, जिसके चलते पठन-पाठन का कार्य प्रभावित रहता है.
- बच्चे और अविभावक गुरुजी की लेटलतीफी से बेहद परेशान हैं.
- मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
प्राथमिक विद्यालय गुलरी पुरवा में शिक्षकों के देर से आने की शिकायत मिली है. इस मामले में जांच कराई जा रही है. जांच में यदि अध्यापक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी