हरदोईःहरदोई रोडवेज डिपो ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले डिपो में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, वर्ष 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले रोडवेज डिपो की समीक्षा कराई थी. उसी समीक्षा की तर्ज पर इस वर्ष भी ज्यादा मुनाफा कमाने वाले डिपो की समीक्षा में हरदोई डिपो ने बाजी मारी है.
एआरएम आरबी यादव ने बताया कि इस बार के परिणाम बसों की उपियोगिता और रख-रखाव के आधार पर सामने आए हैं. समीक्षा में मुनाफे का आंकलन किया जाता है, जिसमें हरदोई ने पहला स्थान हासिल कर प्रदेश के अन्य डिपो को मात दी है. वहीं हरदोई डिपो में करीब 137 बसें मौजूद हैं. बस उपियोगिता इस बार औसतन 402 किलोमीटर के आसपास की है. वहीं अन्य तमाम बिंदुओं पर हुए आंकलन में भी जिले ने बाजी मारी है.