उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 करोड़ से अधिक मुनाफा कमाकर हरदोई रोडवेज डिपो प्रदेश में अव्वल

वर्ष 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले रोडवेज डिपो की समीक्षा करावाई थी. उसी तर्ज पर इस वर्ष भी सबसे ज्यदा मुनाफा कमाने वाले डिपो में हरदोई रोडवेज अव्वल रहा.

हरदोई रोडवेज डिपो बना प्रदेश में नम्बर वन

By

Published : Nov 13, 2019, 11:22 AM IST

हरदोईःहरदोई रोडवेज डिपो ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले डिपो में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, वर्ष 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले रोडवेज डिपो की समीक्षा कराई थी. उसी समीक्षा की तर्ज पर इस वर्ष भी ज्यादा मुनाफा कमाने वाले डिपो की समीक्षा में हरदोई डिपो ने बाजी मारी है.

हरदोई रोडवेज डिपो बना प्रदेश में नम्बर वन.

एआरएम आरबी यादव ने बताया कि इस बार के परिणाम बसों की उपियोगिता और रख-रखाव के आधार पर सामने आए हैं. समीक्षा में मुनाफे का आंकलन किया जाता है, जिसमें हरदोई ने पहला स्थान हासिल कर प्रदेश के अन्य डिपो को मात दी है. वहीं हरदोई डिपो में करीब 137 बसें मौजूद हैं. बस उपियोगिता इस बार औसतन 402 किलोमीटर के आसपास की है. वहीं अन्य तमाम बिंदुओं पर हुए आंकलन में भी जिले ने बाजी मारी है.

इसे भी पढ़ें-एटा: डीएम ने दिए आदेश, खुले में शौच करने वाले को भेजा जाए जेल

पिछले वर्ष जहां 16 करोड़ 80 लाख का मुनाफा कमा कर हरदोई डिपो अव्वल आया था. वहीं इस वर्ष की समीक्षा अगले वर्ष सितंबर माह में की जाएगी. उसमें भी जिले के अव्वल आने की संभावना बनी हुई है. वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अभी करीब 4 माह शेष हैं. हरदोई डिपो अब तक 12 करोड़ से अधिक का मुनाफा परिवहन विभाग को कमाकर दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details