उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना वॉरियर्स पर महिलाओं ने बरसाए फूल, उतारी आरती - covid-19

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान लॉकडाउन के अनुपालन कराने को लेकर हरदोई में पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न सड़कों पर फ्लैग मार्च किया.

hardoi news
बुजुर्ग महिला ने पुलिसकर्मियों की उतारी आरती

By

Published : May 4, 2020, 8:38 AM IST

हरदोई: जिले में लॉकडाउन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन करने व कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की हिदायत दी. वहीं, इस मौके पर फ्लैग मार्च पर निकले पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए महिलाओं ने फूल बरसा कर उनकी आरती उतारी.

कोरोना वॉरियर्स की आरती उतारती बुजुर्ग महिला

हरदोई सीओ सिटी विजय कुमार राणा की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों व मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला. पुलिसकर्मियों ने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों से घरों में रहने की अपील की, साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए सभी को जागरूक भी किया. फ्लैग मार्च के दौरान शहर के सिनेमा चौराहे पर पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही एक बुजुर्ग महिला और उनकी बहू ने कोरोना वॉरियर्स का जोरदार स्वागत किया. महिलाओं ने पुलिस के काफिले पर फूल बरसाए, साथ ही उनकी आरती भी उतारी. बुजुर्गों और आम लोगों से सम्मान पाकर पुलिसकर्मी भी काफी खुश दिखाई दिए.

पुलिस का फ्लैग मार्च

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मौके पर कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया है, जिनमें बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थी. लोगों को विश्वास है कि पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.

पुलिसकर्मियों का फ्लैग मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details