हरदोईः जिले में मासूम बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की जघन्य घटनाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. बच्चियों के साथ दरिंदगी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. दरअसल विगत दिनों मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात सामने आई हैं.
चार अपराधियों पर हुई कार्रवाई
हैवानियत की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. जिससे आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों में खौफ पैदा हो और दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. जनपद में थाना सांडी पुलिस ने ईश्वर पाल, थाना कोतवाली शहर पुलिस ने छोटे उर्फ अखिलेश पांडे, थाना सुरसा पुलिस ने विनोद कुमार चौरसिया और थाना माधवगंज पुलिस ने विनीत दुबे के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है. विगत दो महीने में पुलिस ने बच्चियों पर होने वाले अपराधों को गंभीरता से लिया और चार अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है.
पहली घटनाः चार साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म
पहली घटना में सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव में ईश्वर पाल ने अपनी रिश्तेदार की चार साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की थी. जिसके बाद डॉक्टरी परीक्षण के लिए ले जाते समय उसने भागने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के साथ में हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया था.
दूसरी घटनाः तीन साल की बच्ची से किया रेप
दूसरी घटना में थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले छोटे उर्फ अखिलेश पांडे ने 3 साल की बालिका को खंडहर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.