हरदोईः स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए शाहजहांपुर जाते समय कांग्रेसी विधायक आराधना मिश्रा और कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव को हरदोई पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि स्वामी चिन्मयानंद मामले में भारतीय जनता पार्टी चिन्मयानंद को बचाने का काम कर रही है, जबकि आज वह लोग रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट के लिए जा रहे थे. उन्हें धारा 144 का उल्लंघन बता कर हिरासत में लिया गया है .
बलपूर्वक हमको हिरासत में लिया गया
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रियंका जी के आह्नान पर शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलाने के लिए यात्रा तय की गई थी. इसकी शुरूआत हमें आज करनी थी. लेकिन हमें शाहजहांपुर बॉर्डर पर बलपूर्वक पुलिस ने गिरफ्तार किया. हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से केवल एक सवाल पूछना चाहते हैं कि अभी पदयात्रा शुरू भी नहीं की थी, फिर हमें क्यों हिरासत में लिया गया है. उन्हें किस बात का डर है. जिस तरह से बलपूर्वक हमको गिरफ्तार करके यहां लाया गया है. यह लोकतंत्र की हत्या है. योगी सरकार ने इसका जवाब उत्तर प्रदेश की जनता को देना होगा.