उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: ग्राम प्रधान समेत दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी ग्राम प्रधान और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्मी
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्मी

By

Published : Jul 20, 2020, 9:19 PM IST

हरदोई :जनपद हरदोई स्थित शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी ग्राम प्रधान और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में ग्राम प्रधान ने एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. जबकि दूसरे मामले में 7 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

17 जुलाई को हुई थी घटना

हरदोई जिले में कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम देने वाले ग्राम प्रधान और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 17 जुलाई को शाहाबाद कोतवाली स्थित एक गांव में 13 साल की किशोरी को गांव के प्रधान ने बहाने से बुलवाया था. रास्ते में गन्ने के खेत में ले जाकर किशोरी के हाथ पैर बांधकर ग्राम प्रधान ने दुष्कर्म किया. घर पहुंचने पर किशोरी ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी. आक्रोशित परिजनों ने शाहाबाद कोतवाली में ग्राम प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

17 जुलाई को ही हुई दूसरी घटना

17 जुलाई को ही कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में एक 7 साल की बच्ची के साथ भी दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जब बच्ची अपनी मां के साथ खेत में चारा बीनने जा रही थी. बच्ची की मां ने उसे रास्ते से घर वापस लौटा दिया. वापस लौटते समय गांव का ही पड़ोसी युवक उसे अगवा कर एक बाग में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. गांव के लड़कों की बाग में आहट सुनकर युवक मौके से फरार हो गया था. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.

आरोपियों को भेजा गया जेल

दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे. सोमवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी ग्राम प्रधान परिमाल सिंह और युवक नवीन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details