उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: फांसी लगाने वाले युवक को पुलिस ने बचाया - hardoi news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज सुबह घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाने वाले युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचा लिया. इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

hardoi news
युवक को बचाने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीण

By

Published : May 14, 2020, 6:38 PM IST

हरदोई:बघौली थाना क्षेत्र के गोपार गांव में गुरुवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि पुलिस की सतर्कता से युवक की जान बचा ली गई. रास्ते से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा.

युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारती पुलिस

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घरेलू विवाद के चलते अतुल कुमार (25 वर्ष) गांव के बाहर एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच गांव के बाहर से निकल रहे स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल हरिशंकर शर्मा, आर डी रावत और कपिल यादव को ग्रामीणों मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक को फांसी के फंदे से बेहोशी की हालत में नीचे उतारा. कुछ देर तक युवक के सीने पर पंप किया गया जिसके बाद वह होश में आया.

पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गांव गोपार के एक युवक ने फांसी लगा ली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की जान बचाई. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यह सराहनीय कार्य किया है. इसके लिए उनको सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details