उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद कीं हैं. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ड्रग विभाग और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद.

By

Published : Jan 8, 2020, 8:28 PM IST

हरदोई: जिला पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब 10 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाएं बरामद कीं हैं. पुलिस ने सप्लायर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद दवाओं में नशे के रूप में प्रयोग होने वाले टिंचर और प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बताए गए हैं. ड्रग विभाग समेत पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.

प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद.

जाने पूरा मामला

  • बघौली थाना पुलिस को मुखबिर से प्रतिबंधित दवाओं के इलाके में सप्लाई की सूचना मिली थी.
  • इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया.
  • पुलिस ने हरदोई-लखनऊ हाईवे पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं.
  • वाहन चालक से दवाओं के कागज मांगने पर वो दस्तावेज नहीं दिखा सका.
  • इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना ड्रग विभाग को दी.
  • पुलिस और ड्रग विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरदोई-लखनऊ हाईवे पर चेकिंग के दौरान 58 पेटी टिंचर बरामद की गई हैं. यह प्रतिबंधित दवाएं हैं और इन्हें नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस मामले में सप्लायर और पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है. पूछने पर यह लोग दवाओं के कागज भी नहीं दिखा सके. इसके चलते मामले की सूचना ड्रग विभाग को दी गई है. ड्रग इंस्पेक्टर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें- गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, डेढ़ किलो गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details