उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले पर फैसले के मद्देनजर हरदोई पुलिस ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास - hardoi police practiced balwa drill

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर हरदोई पुलिस ने रविवार को बलवा ड्रिल का अभ्यास किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि मामले में फैसला आने के बाद कानून व्यस्था को बनाए रखने के लिए यह अभ्यास कराया जा रहा है.

हरदोई पुलिस ने किया बलवा ड्रिल

By

Published : Oct 21, 2019, 4:37 AM IST

हरदोईः श्रीराम जन्म भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मद्देनजर हरदोई पुलिस ने सुरक्षा के इंतजामों की तैयारियां शुरू कर दी है. दंगे और भीड़ से निपटने के लिए पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया. बलवा ड्रिल के आयोजन के दौरान थानेदारों द्वारा टियरगन चलाने का अभ्यास किया गया.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
हरदोई जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया. इस आयोजन में सभी थानों से थाना प्रभारियों को बुलाया गया था और दंगा और बलवाइयों से निपटने के लिए उनके कौशल का निरीक्षण किया गया. ड्रिल के दौरान थानेदारों को पुलिस अधिकारी थोड़ी नसीहत की घुट्टी जरूर पिलाते नजर आए.

त्योहारों के दृष्टि से और राम जन्मभूमि के मामले में आने वाले फैसले को लेकर किसी भी स्थिति में दंगाइयों और बलवाइयों से निपटने के लिए बलवा ड्रिल कराया गया. इस ड्रिल में सभी थानेदारों और पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया. जिससे किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके.
-के.जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details