हरदोई:शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला राजपुरा निवासी अखलाख पुत्र लतीफ के मकान में आधी रात को सीढ़ी लगाकर घुसे दर्जन भर सशस्त्र बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी तरन्नुम, बच्चे सुभान, नेहाल, बिलाल को बंधक बना लिया और डरा धमका कर घर में रखे करीब 450 ग्राम सोने के जेवरात और 4,62,000 रुपये नकद लूट लिया. वहीं पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त सीढ़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन द्वारा आवश्यक पूछताछ के उपरांत कोतवाली में पड़ी सीढ़ी को गैराज की छत की दीवार से खड़ी करके दूरदर्शी दिमाग लगाया गया है. साथ ही साथ पूछताछ के लिए कई क्षेत्रीय शातिर अपराधियों को कोतवाली लाया गया है. पुलिस ने अपने कुछ मुखबिरों को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया है.