उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 22 लाख की संदिग्ध चोरी के मामले में बरामद सीढ़ी पर टिकी पुलिस की नजर - हरदोई पुलिस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने एक मकान में घुसकर घर के मालिक सहित परिवार को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस घटना का खुलासा करने में जुटी है.

थाने में सीढ़ी लगाकर घटना की जांच-पड़ताल करते पुलिसकर्मी.

By

Published : Aug 30, 2019, 1:41 PM IST

हरदोई:शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला राजपुरा निवासी अखलाख पुत्र लतीफ के मकान में आधी रात को सीढ़ी लगाकर घुसे दर्जन भर सशस्त्र बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी तरन्नुम, बच्चे सुभान, नेहाल, बिलाल को बंधक बना लिया और डरा धमका कर घर में रखे करीब 450 ग्राम सोने के जेवरात और 4,62,000 रुपये नकद लूट लिया. वहीं पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त सीढ़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी आलोक प्रियदर्शी.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन द्वारा आवश्यक पूछताछ के उपरांत कोतवाली में पड़ी सीढ़ी को गैराज की छत की दीवार से खड़ी करके दूरदर्शी दिमाग लगाया गया है. साथ ही साथ पूछताछ के लिए कई क्षेत्रीय शातिर अपराधियों को कोतवाली लाया गया है. पुलिस ने अपने कुछ मुखबिरों को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया है.

इसे भी पढ़ें:-हरदोई: नकाबपोश बदमाशों ने खाया खाना और लूटा लाखों के गहने

फिलहाल पुलिस के सामने ही बरामद सीढ़ी एक मात्र सहारा है, जिसे बदमाशों द्वारा किसी बल्ली, पटला इत्यादि किराए पर देने वाले स्टाल से उठाए जाने का अनुमान है. शुक्रवार सुबह पुलिस को यह भी मालुम हुआ है कि कोतवाली इलाके के ग्राम मिठनापुर में घटना वाली शाम को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों को ग्रामीणों ने देखा था. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने उधर भी अपने मुखबिर तंत्र के कानों में मंत्र फूंका है. प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं, जल्द ही सच्चाई सामने होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details