उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः सम्मान पाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गई पुलिस - corona patient in hardoi

यूपी के हरदोई में पुलिस ने अपने सम्मान में अति उत्साहित होकर कोरोना से लड़ने के मूलभूत सिद्धांतो को भूलती नजर आई. जिले के कई इलाकों में संकरीं गलियों से गुजर रही पुलिस पर लोगों ने जमकर फूल बरसाए और माला पहनाए, लेकिल इस दौरान थोड़ा भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी.

hardoi police
पुलिस पर फूलों की बारिश

By

Published : Apr 18, 2020, 8:45 AM IST

हरदोईःकोरोना जैसी महामारी में पुलिस जान लगाकर अपनी ड्यूटी को निभाने में जुटी हुई है. पुलिस की इस कर्तव्य परायणता को लेकर आम लोग पुलिस को सम्मान के नजरिए से देख रहे हैं, लेकिन सम्मान के अति उत्साह में हरदोई पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गई. कई जगह संकरी गलियों में पुलिस माला पहनते और भगवा गमछा ग्रहण करत दिखी और लोगों फूल भी बरसाए. इस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है.

पुलिस को सम्मान से बचने के निर्देश
सम्मान में अति उत्साह के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के शीर्ष अधिकारी हैरान रह गए. अधिकारियों ने तत्काल पुलिस के थानेदारों से लेकर सर्किल ऑफिसर को कोरोना के संक्रमण की जानकारी देते हुए सम्मान के अति उत्साह में अपना ज्ञान जागरूक रखने के निर्देश दिए और इस तरह के सम्मान की प्रवृत्ति से बचने की बात कही.

भगवा गमछे से सम्मानित पुलिस.

फूल बरसाने से भी संक्रमण का खतरा
एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति गलत है. सभी को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करें और कराएं. स्वागत के दौरान पुलिस वालों पर फूल बरसाए गए. इससे भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. सभी को निर्देशित किया गया है कि पूर्णतया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और सम्मान से बचे रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details