उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोई: बीएसए दफ्तर में अधिकारियों के बीच चले थे जूते, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2019, 4:08 PM IST

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीईओ के बीच जूतों से पिटाई के मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. बीएसए की मौजूदगी में हुई इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया था. शिक्षा अधिकारी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

हरदोई में जूते से पिटाई के मामले में दोनों शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार.

हरदोई:पुलिस ने रविवार को दो खंड शिक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन दोनों अधिकारियों के बीच शुक्रवार को बीएसए ऑफिस में विवाद हो गया था और एक दूसरे पर जूता उछाला गया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

हरदोई में जूते से पिटाई के मामले में दोनों शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
  • शुक्रवार को बीएसए दफ्तर में चल रही थी शिक्षा विभाग की बैठक
  • मुख्य शिक्षा अधिकारी हेंमत राव भी थे बैठक में मौजूद
  • मीटिंग के दौरान दो खंड शिक्षाधिकारी राकेश पांडे और सुशील कनौजिया के बीच हो गया था विवाद
  • एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आए दोनों अधिकारी
  • इससे विवाद बढ़ गया और दोनों ने एक-दूसरे पर जूता से वार कर दिया
  • मीडिया में घटना का वीडियो हुआ वायरल
  • शिक्षा अधिकारी पर बढ़ा कार्रवाई करने का दबाव

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो वीईओ के बीच आपसी मनमुटाव के चलते झगड़ा हो गया था. मीटिंग के दौरान हुए इस विवाद में दोनों अधिकारियों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी. इसके खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से थाना कोतवाली में तहरीर दी गी थी. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details