हरदोई:जिले की संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 15 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. जनपद पुलिस को लखनऊ सर्विलांस सेल ने उसके जनपद आने की सूचना दी थी, सूचना के बाद जनपद पुलिस एक्टिव हो गई और इनामी बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को आता देख बदमाश ने कोतवाल के ऊपर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस वालों ने घेराबंदी करते हुए आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर हत्या के प्रयास, लूट चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
15 हजार का इनामी था बदमाश
संडीला कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम राधे कनौजिया है. यह जिले के अतरौली थाने के बिजौली गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यह शातिर इनामी अपराधी भैंस चोरी के गैंग से ताल्लुक रखता है और अपने गैंग का सरगना है. इसके बाकी गैंग के सदस्य जेल में है जबकि यह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए इस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
शातिर अपराधी ने की कोतवाल पर फायरिंग
पुलिस के मुताबिक संडीला कोतवाली पुलिस को इसके आज सुबह संडीला में आने की खबर लखनऊ के सर्विलांस पुलिस द्वारा मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब इसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी बदमाश ने संडीला कोतवाल के ऊपर फायर करके भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के पांच मामले दर्ज हैं.