हरदोई:जिले की पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक वांछित अपराधी की काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
हरदोई पुलिस ने 15 हजार के इनामी को दबोचा - हरदोई पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
यूपी के हरदोई में पुलिस ने 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. पुलिस बीते कई दिनों से बदमाश की तलाश कर रही थी.
जानें पूरा मामला
शासन के निर्देश पर पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में कोतवाली बिलग्राम इलाके की पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश विशाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी कस्बे के मोहल्ला मलकंठ का रहने वाला है. पुलिस को वांछित अपराधी की अरसे से तलाश थी. शनिवार को पुलिस ने इसे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी पर लूट और चोरी जैसे कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अब आरोपी को जेल भेजा जाएगा.