उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई पुलिस ने दिल्ली जाकर पकड़े चार नाइजीरियन ठग - नाइजीरियन ठग

हरदोई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार विदेशी ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनके पास से भरी संख्या में फर्जी पासबुक, एक्टिवेटेड सिम, मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम, पासपोर्ट और नकदी बरामद किए गए हैं.

हरदोई पुलिस के हत्थे चढ़े चार विदेशी ठग.
हरदोई पुलिस के हत्थे चढ़े चार विदेशी ठग.

By

Published : Oct 16, 2020, 7:28 PM IST

हरदोई: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले में एक महिला से हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर पुलिस ने तहकीकात शुरू की थी. इसके आधार हरदोई पुलिस ने यूपी एसटीएफ की सहायता से ठगों का पता लगाया, जिसमें चार नाइजीरियन ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इन्हें गिरफ्तार कर हरदोई पुलिस ने जेल भेज दिया है. इन आरोपियों के पास से भरी संख्या में फर्जी पासबुक, एक्टिवेटेड सिम और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते यूपी एसटीएफ के निरीक्षक.



नाइजीरिया के नागरिक हैं चारों ठग
हरदोई पुलिस ने दिल्ली के गोविंदपुर थाने के तुगलकाबाद इलाके से इन चारों विदेशी ठगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों विदेशी ठगों ने हरदोई की एक महिला को मैट्रिमोनियल साइट के जरिये अपना शिकार बनाया था. करीब 6 लाख रुपयों की ठगी की शिकायत महिला ने शहर कोतवाली में की थी, जिसके बाद यूपी एसटीएफ की सहायता हरदोई पुलिस ने मांगी.

सर्विलांस के जरिये शुरू हुई आरोपियों की खोजबीन
इस पर एसटीएफ ने सर्विलांस के जरिये इन आरोपियों की खोजबीन शुरू की. अंत में जानकारी हुई कि नाइजीरिया के कुछ नागरिक हैं, जो पूरे देश में इस ठगी के काम को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली से गिरफ्तार हुए चार विदेशी ठगों ने अभी तक यूपी, एमपी सहित अन्य तमाम राज्यों में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. अब ये शातिर पुलिस की गिरफ्त में हैं और इन्हें मेडिकल करवा कर जेल भेज दिया गया है.

फेसबुक, इंस्टा और मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिये लोगो को बनाते थे शिकार
यूपी एसटीएफ के निरीक्षक पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शातिर पहले लोगों से सोशल साइट्स के माध्यम से बातचीत करते थे. उनको अपने झांसे में फंसाकर उन्हें प्रलोभन देते थे. इसके बाद उन्हें महंगे और ब्रांडेड गिफ्ट देने का, पैसे कमाने आदि का लालच देकर उनसे ठगी करते थे.

ठगों के पास से काफी सामान हुआ बरामद
उन्होंने बताया कि इन विदेशी ठगों के पास से करीब सौ फर्जी पासबुक, इंटरनेट डोंगल, कई सारे एक्टिवेटेड सिम, मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम, पासपोर्ट और नकदी बरामद की गई है. वहीं अब इनके साथ कौन-कौन शामिल है और इतनी संख्या में फर्जी पासबुक का ये लोग क्या करते थे, इन सभी का भी पता लगाया जा रहा है. इनके गिरोह के मास्टरमाइंड को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा एसटीएफ ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details