हरदोई:आशा नगर मोहल्ले में पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों पर लॉकडाउन के उल्लंघन और असंवैधानिक रूप से जुआ खेलने के साथ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इन सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
हरदोई: लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - corona latstnews
यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के स्तर को कम करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इसकी जांच के लिए पुलिस गश्त लगा रही थी. इस दौरान एक अर्ध निर्मित मकान में 5 लोग जुआ खेलते दिखाए दिए. वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि कुछ लोग सामूहिक रूप से जुआ खेल रहे थे. इन सभी को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.