हरदोई: जिले की कोतवाली देहात थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शातिर चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से चोरी का लाखों का सामान बरामद किया गया है. गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है.
ई-रिक्शा में सामान रखकर हो जाते थे फरार
- यह शातिर चोर लगातार शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
- पहले यह रेकी करते थे और फिर रात में शटर तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे.
- दुकान का सामान ई-रिक्शा से लेकर फरार हो जाते थे.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
- वसीम, आजाद, चांद बाबू और नीरज गुप्ता चारों के नाम हैं.
- गैंग के लीडर अल्ताफ की तलाश की जा रही है.