उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : आतंकवाद की होली जलाकर लोगों ने मनाया रंगों का त्योहार - यूपी न्यूज

हरदोई में लोगों ने अनोखे तरीके से होली मनाते हुए होलिका दहन से पहले आतंकी मसूद अजहर का पुतला जलाया. लोगों का कहना है कि जिले में होली हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है, लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर इस भाईचारे को खत्म करने की साजिश कर रहा है.

आतंकी मसूद अजहर का पुतला जलाते लोग.

By

Published : Mar 21, 2019, 5:14 AM IST

हरदोई : इस बार जिले में जनपदवासियों ने होली को अनोखा स्वरूप दिया है. लोगों ने होलिका दहन से पहले आतंकी मसूद अजहर का पुतला जलाया और उसके बाद होलिका दहन किया. लोगों ने कहा कि जिले की होली हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करती आई है, जिस पर पाकिस्तान अब आतंकवाद को बढ़ावा देकर इस भाईचारे को खत्म करने की साजिश कर रहा है.

आतंकी मसूद अजहर का पुतला जलाते लोग.

हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश है, जिसे लेकर हरदोई जिले में एक अनोखी होली का आयोजन जनपदवासियोंने किया. इसमें लोगों ने आतंकी मसूद अजहर का पुतला जलाकर होली के त्योहार को मनाया. पुतला दहन करने के बाद लोगों ने होलिका दहन किया. वहीं लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद बंद करो जैसे नारे लगाए. इस दौरान बच्चों से लेकर बूढ़े मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details