उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नगरपालिका अध्यक्ष ने की पीपीई किट पहनकर काम करने की अपील - सफाई कर्मचारियों को बांटी गई पीपीई किट

यूपी के हरदोई में सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट मुहैया करवाई गई है. इसके बाद भी तमाम कर्मचारी किट का इस्तेमाल किए बिना ही साफ-सफाई का काम कर रहे हैं.

हरदोई समाचार.
नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों से की अपील.

By

Published : Apr 28, 2020, 4:53 AM IST

हरदोई: जनपद में सैनिटाइजेशन करते वक्त एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी, जिसके बाद नगर पालिका ने सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट वितरित की. किट मिलने के बाद भी तमाम कर्मचारी किट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने जिले के सभी सफाई कर्मचारियों से सुरक्षा किट पहनकर ही साफ-सफाई और अन्य कार्य करने की अपील की है.

जिले के करीब 300 से अधिक महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान की गई थी. इस किट में दस्ताने और मास्क के साथ ही अन्य तमाम चीजें होती हैं, जिससे मानव शरीर हर प्रकार के वायरस से बचा रहता है. इस प्रकार की किट को पीपीई यानी की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट कहते हैं. जिले के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को भले ही नगर पालिका ने ये किट मुहैया करवा दी हो, लेकिन अब भी कई कर्मचारी किट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. किट इस्तेमाल किए बिना ही कर्मचारी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करने में लगे हुए हैं.

कोरोना की लड़ाई में सफाई कर्मचारियों का योगदान
नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने किट का इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करते वक्त एतिहात बरतने की गुजारिश भी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिले के सफाई कर्मचारी सड़कों पर एक योद्धा के रूप में उतरे हैं और कोरोना की लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. इसी के तहत सभी सफाई कर्मचारियों को ये सुरक्षा किट प्रदान की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details