उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आदेशों की अनदेखी पर लाखों का चालान - हरदोई हिंदी खबरें

हरदोई में छह बसों के साथ दो अन्य वाहनों के खिलाफ चालान कर कार्रवाई की गई. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई.

बसों का कटा चालान
बसों का कटा चालान

By

Published : Feb 25, 2021, 7:53 PM IST

हरदोई:जिले में गुरुवार को करीब 6 बसों के साथ दो अन्य वाहनों के खिलाफ चालान कर कार्रवाई की गई. जिले को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है. इसमें प्रत्येक वाहन के ऊपर करीब 29 हजार तक का चालान किया गया. कुल डेढ़ लाख रुपये से अधिक का चालान काटकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की टीम ने कार्रवाई की.


यह भी पढ़ें:पड़ोसी से उधारी मांगना युवक को पड़ा भारी, लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

6 बसों को लाया गया पुलिस लाइन

जिले में इस दौरान करीब 540 निजी बसें संचालित हो रही हैं. प्रशानिक अफसरों का मानना है कि इन बसों के शहर में भारी संख्या में खड़े होने से जाम की समस्या को बढ़ावा मिल रहा है. इसी के दृष्टिगत पूर्व में भी निजी बस संचालकों को बसें शहर से बाहर निकालने की चेतावनी दी गई थी. एक तय समय सीमा के अंतर्गत बसें शहरी सीमा से बाहर खड़ी करने के आदेश जारी किए गए थे. साथ ही एक समय पर शहर में सिर्फ एक या दो बसें ही सवारियां लेने के लिए आने की अनुमति दी गई थी. इसको लेकर लगातार सघन अभियान भी चलाए जा रहे हैं. उसी क्रम में आज शहर के अंदर खड़ी ऐसी ही करीब 6 बसों को पकड़ कर पुलिस लाइन में लाया गया. जहां प्रत्येक बस पर करीब 29 हजार का चालान किया गया. कुल डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना नियमों की अवहेलना करने वाली बसों पर लगाया गया है.




पहले भी दी गई हिदायत

एआरटीओ प्रवर्तन दया शंकर ने कहा कि इन बस ऑपरेटरों को पूर्व में भी सख्त हिदायत दी गई थी. लगातार नियमों की अवहेलना करने से चूक नहीं रहे हैं. उसी को लेकर आज चलाए गए अभियान में इन बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. इसी के साथ जाम प्रभावित करने वाली एक अन्य प्रचार गाड़ी और एक ई-रिक्शा को भी सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए इस प्रकार के अभियान निरंतर चलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details