उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोटेदारों ने घटतौली की शिकायत को लेकर सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लॉकडाउन के दौरान राशन में घटतौली को लेकर आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से शिकायत की है.

hardoi news
कलेक्ट्रेट पहुंचे कोटेदार

By

Published : May 26, 2020, 9:36 PM IST

हरदोई: आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर घटतौली की शिकायत की और इसे लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. कोटेदारों का आरोप है कि पिछले 3 महीने से वह पैसा लगाकर मुफ्त राशन वितरित कर रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसके एवज में उन्हें धनराशि मुहैया नहीं कराई है. राशन गोदाम से कोटेदारों को कम राशन दिया जाता है और ढुलाई का पैसा भी उन्हीं से वसूला जाता है. एसोसिएशन की मांग है कि उनकी समस्याओं को हल कर उन्हें 3 महीने की बकाया धनराशि उपलब्ध कराई जाए.

कलेक्ट्रेट पहुंचे कोटेदार

हरदोई जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के कोटेदारों ने बताया कि आवश्यक वस्तु निगम की गोदाम से सभी राशन कोटेदारों को कम राशन दिया जाता है. इसकी कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि गोदाम पर ढुलाई भी राशन कोटेदारों से ली जाती है. कोटेदारों ने मांग की है कि उनकी सभी समस्याओं का निराकरण प्रशासन कराए और वितरित राशन की धनराशि उन्हें दिलाई जाए.

इस बारे में आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि राशन कोटेदारों की समस्याओं को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. उनकी मांग है कि कोरोना काल में वितरित किए गए राशन की धनराशि का भुगतान कराया जाए. आवश्यक वस्तु निगम के राशन के गोदामों से घटतौली बंद की जाए. साथ ही ढुलाई का पैसा कोटेदारों से ना लिया जाए. इसके साथ कोटेदारों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details