हरदोईः जिले में एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर जहर खा लिया. (Hardoi girl consumed poison). जहर खाने के बाद युवती को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. युवती ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने अपने प्रेमी पर प्यार का नाटक और उसकी इज्जत से खेलने का आरोप लगाया है. युवती ने सुसाइड नोट में प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर आत्महत्या की बात लिखी है. युवती ने सुसाइड नोट में अपने प्रेमी को सजा दिलाने की भी गुहार भी की है. सुसाइड नोट और युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पिहानी कोतवाली इलाके की युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन-फानन में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी और युवती को उपचार के लिए जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें प्रेमिका ने लिखा है कि मैं किसी से बहुत प्यार करती हूं और अगर मेरी शादी उससे नहीं हुई तो मै अपनी जान दे दूंगी. वो मेरी इज्जत के साथ खेला है और मेरी गांव में इज्जत उड़ाई है. मेरी मौत के बाद उसको सजा जरूर देना. पुलिस ने युवती के पास से बरामद सुसाइड नोट और लड़की की तहरीर पर प्रेमी नवीन पांडेय की तलाश शुरू कर दी है.