हरदोई:जिले में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं के दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया था. वहीं जिले के शिक्षा विभाग और प्रशासन ने सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराए जाने की रणनीति तैयार की है.
जिले में भी हाल ही में सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापित करवाए थे. हालांकि सत्यापन में कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई, लेकिन अनामिका शुक्ला प्रकरण में एक ही युवती के नाम से 25 अलग-अलग जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में लोग नौकरी कर शिक्षा विभाग को चूना लगा रहे थे. इससे पूरे सूबे में खलबली मची हुई है और इस प्रकार का फर्जीवाड़ा भविष्य में न होने पाए, इसके लिए शिक्षा विभाग भी पुरजोर ढंग से लगा हुआ है.
दस्तावेजों की होगी जांच