उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लोगों को टहला रहे थे बैंक, जिलाधिकारी ने बंद करा दिए सभी सरकारी खाते

यूपी के हरदोई में जिलाधिकारी ने ऐसे बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है जो लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में आनाकानी कर रहे थे. जिलाधिकारी ने इन बैंकों में तुरंत प्रभाव से सभी सरकारी खाते बंद करा दिए.

सोनभद्र जिलाधिकारी ने बैंकों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:16 PM IST

हरदोई:यूनियन बैंक व केनरा बैंक में संचालित सभी सरकारी खाते अब बंद कर दिए गए हैं. ये बैंक सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण देने में आनाकानी कर रहे थे. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कार्रवाई करते हुए इन बैंकों में खुले सभी सरकारी खाते बंद करा दिए. साथ ही भविष्य में कोई सरकारी खाता न खोलने के आदेश दिए हैं.

सोनभद्र जिलाधिकारी ने बैंकों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई.

क्या है मामला

  • प्रधानमंत्री सहायता योजना व स्वरोजगार योजनाओं के तहत चिन्हित लाभार्थियों को मिलने वाले कर्ज के लिए बैंकों को पत्रावलियां दी जाती हैं.
  • इन पत्रावलियों के माध्यम से सरकार की ओर से जारी किए गए बजट को लाभार्थियों में वितरित किया जाता है.
  • नगर के नघेटा रोड स्थित कैनरा बैंक और नुमाइश चौराहे रोड पर मौजूद यूनियन बैंकों ने इन पत्रावलियों को लंबित रखा.
  • उद्योग विभाग व जिला प्रशासन ने कई बार इन बैंकों को नोटिस भी जारी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • इसके चलते उद्योग विभग को सरकारी पैसा वापस करना पड़ गया और लाभार्थी भी ऋण के लिए बैंकों के चक्कर काटते रहे.
  • जिलाधिकारी इससे काफी नाराज थे. उन्होंने इन बैंकों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की.

इन बैंकों में खुले सभी सरकारी खातों को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. सभी सरकारी विभागों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं कि तो भविष्य में कोई भी सरकारी खाता इन बैंकों को न दिया जाए.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details