हरदोई: जिले में शनिवार को चुनाव प्रचार की समयावधि समाप्त होते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपना लिया. मतदान के आखिरी 48 घण्टों में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी डीएम ने दे दिए हैं, जिसकी शुरुआत डीएम पुलकित खरे ने खुद रूट मार्च निकालकर कर दी है. मार्च के दौरान कुछ वाहनों पर भाजपा के स्टीकर और झंडे लगे पाए गए, जिन्हें सिपाहियों ने उखाड़कर बस के अंदर फेंक दिया.
जानकारी देते डीएम पुलकित खरे दरअसल, हरदोई जिले में शनिवार को प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन शाम को भारी संख्या में फोर्स के साथ डीएम पुलकित खरे और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सड़कों पर उतरकर लोगों को संदेश दिया कि वह निर्भीक होकर मतदान करें. वहीं अचार संहिता के उल्लंघन में लिप्त पाए जाने वाले लोगों चाहे वह किसी पार्टी का प्रत्याशी ही क्यों न हो, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं अगले 48 घण्टों के लिए अचार संहिता के मानक क्या रहेंगे, इसका संदेश भी प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया गया. रूट मार्च में रास्ते में पड़ने वाले बूथों का भी जायजा लिया गया. ये मार्च जिले के नुमाइश चौराहे से शुरू होकर, बड़े चौराहे, सिनेमा चौराहे, सोल्जर बोर्ड चौराहा, डीएम चौराहे से होते हुए कोयल बाग कॉलोनी पर खत्म किया गया.
वहीं मार्च के रास्ते में कुछ वाहनों पर भाजपा के झंडे लगे हुए और स्टीकर भी चिपके हुए पाए गए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने उखाड़कर वाहनों के अंदर फेंक दिया. साथ ही वाहन का नंबर और स्वामी का नाम भी नोटकर कार्रवाई के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया और बताया कि मतदान में आखिरी 48 घण्टे शेष बचे हैं, जिसके मद्देनजर ये रूट मार्च निकाला गया. डीएम बताया कि अचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.