उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई DM ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, कुपोषित बच्चों की ली जानकारी - anganwadi center news

यूपी के हरदोई में वजन दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों का वजन खुद किया और कुपोषित बच्चों के विषय में जानकारी ली.

बच्चों का वजन करते जिलाधिकारी.

By

Published : Sep 2, 2019, 8:02 AM IST

हरदोई: जिले में पोषण माह के पहले दिन वजन दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के अचानक आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचने पर बच्चे और स्टाफ आश्चर्यचकित रह गए. इस दौरान उन्होंने बच्चों का वजन खुद किया और कुपोषित बच्चों के विषय में जानकारी ली. वहीं स्टाफ को बच्चों के खानपान, सफाई और स्वास्थ्य की व्यवस्थायों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
इसे भी पढ़ें:-हरदोई: कोतवाली का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार

आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

  • जिलाधिकारी ने पोषण माह के पहले दिन वजन दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
  • जिलाधिकारी के अचानक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर बच्चे और आंगनबाड़ी स्टाफ आश्चर्यचकित रह गए.
  • निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन खुद किया और कुपोषित बच्चों के विषय में जानकारी ली.
  • जिलाधिकारी ने बच्चों के पोषण, खानपान, सफाई और स्वास्थ्य को लेकर आंगनबाड़ी स्टाफ को निर्देश जारी किए हैं.
  • जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे बच्चों से भी बातचीत की है.

मेरे द्वारा गोद लिए गए चार गांवों के पोषण माह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया ताकि कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सके. यहां पर कुपोषण को दूर भगाने के लिए महिलाओं और बच्चों के परिजनों से बात की गई. साथ ही साथ वजन दिवस के मौके पर बच्चों का वजन किया गया और कुपोषण के खिलाफ संकल्प लिया गया कि कुपोषण को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.
-पुलकित खरे, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details