हरदोई: जिले में डीएम पुलकित खरे ने विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान 3 सहायक विकास अधिकारियों के कार्य में लापरवाही पाई गई. लापरवाही बरतने वाले तीनों सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है. साथ ही जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि यदि ये अधिकारी अपने कार्यों में रुचि नहीं लेते हैं, कार्य प्रगति में सुधार नहीं होता है तो तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए. इसके बाद से पूरे पंचायती राज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
हरदोई: डीएम ने लापरवाही बरतने के आरोप में 3 सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोका - हरदोई में सहायक विकास अधिकारियों की बैठक
यूपी के हरदोई में लापरवाही बरतने पर 3 सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है. डीएम पुलकित खरे ने यह भी कहा कि यदि आगे इनके कामों में सुधार नहीं होता है तो इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए.
डीएम पुलकित खरे ने समीक्षा बैठक के दौरान विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सांडी, भरखनी और कछौना विकासखंड की कार्य प्रगति खराब पाई. इसके बाद डीएम ने तीनों विकासखंड के सहायक विकास अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की है. शौचालय निर्माण, कूड़ा घर, परिषदीय विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, हैंडपंप, किचन शेड और अन्य विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सबसे अधिक लापरवाही इन तीन विकासखंडों में पाई गई, जिसके बाद डीएम ने वेतन रोकने की कार्रवाई की. बैठक में सभी को निर्देशित किया गया है कि सहायक विकास अधिकारी प्रत्येक दिन पांच-पांच गांवों का भ्रमण करेंगे. भ्रमण पर जाने से पहले इसकी सूचना ग्राम प्रधान और सचिव को देंगे. जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अगर विकास कार्यों में प्रगति नहीं होती है, तीनों अधिकारी पुन: लापरवाही करते हैं तो इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि सहायक विकास अधिकारियों की बैठक में 3 सहायक विकास अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. इस मामले में तीनों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं. जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि यह सहायक विकास अधिकारी अपने कार्यों में सुधार लाएं. अगर कार्यों में सुधार नहीं होता है और प्रगति नहीं पाई जाती है तो तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए.