हरदोई:सीतापुर रोड पर बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिस कारण लोगों को आने-जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर डीएम ने सभी दिक्कतों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस मुख्य मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाया जाए, जिससे आवागमन बाधित न हो और घटनाओं पर अंकुश लग सके.
गढ्ढा मुक्त शहर बनाने की कवायद-
- सीतापुर रोड पर जीडीसी महाविद्यालय तथा जनपद के स्टेडियम स्थित है.
- छात्र छात्राओं तथा स्टेडियम आने जाने वाले खिलाड़ियों को इसी मार्ग से जाना पड़ता है.
- सीतापुर जाने के लिए हजारों वाहनों का आना जाना लगा रहता है.
- कुछ दिनों से इस मुख्य मार्ग की स्थिति बदहाल है.