उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने पीडब्ल्यूडी को लगाई फटकार, कहा- जल्द हों गढ्ढा मुक्त सड़कें - हरदोई जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बारिश के चलते सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढों की भरमार है. जिला प्रशासन ने स्थिति को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग से सड़कों को जल्द गढ्ढा मुक्त बनाने को कहा है.

सीतापुर रोड पर गढ्ढे .

By

Published : Aug 12, 2019, 11:11 PM IST

हरदोई:सीतापुर रोड पर बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिस कारण लोगों को आने-जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर डीएम ने सभी दिक्कतों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस मुख्य मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाया जाए, जिससे आवागमन बाधित न हो और घटनाओं पर अंकुश लग सके.

डीएम ने पीडब्ल्यूडी को गढ्ढा मुक्त सड़कें बनाने को कहा.

गढ्ढा मुक्त शहर बनाने की कवायद-

  • सीतापुर रोड पर जीडीसी महाविद्यालय तथा जनपद के स्टेडियम स्थित है.
  • छात्र छात्राओं तथा स्टेडियम आने जाने वाले खिलाड़ियों को इसी मार्ग से जाना पड़ता है.
  • सीतापुर जाने के लिए हजारों वाहनों का आना जाना लगा रहता है.
  • कुछ दिनों से इस मुख्य मार्ग की स्थिति बदहाल है.

पढ़ें-हरदोई: कश्मीर से धारा 370 और 35A हटने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन

यहां सड़क के बीचों बीच गड्ढे बन गये हैं. जिसके चलते यहा आवागमन बाधित होता है. साथ ही दुर्घटनाएं होने की आशंका भी बनी रहती हैं.

विगत लंबे समय से बदहाल पड़े इस मार्ग को तत्काल दुरुस्त किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को दिए हैं. साथ ही उनकी इस मार्ग की बदहाली पर फटकार भी लगाई. लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है, कि जल्द से जल्द रोड को गड्डा मुख्य किया जाए.
-रंजीत यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details