हरदोई:पोषण माह के तहत कुपोषण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. लिहाजा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कुपोषित गांवों को गोद लेने वाले अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सभी को गोद लिए गांव को कुपोषण से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं.
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक. इसके अलावा एक नई व्यवस्था की शुरुआत की है, जिसमें कुपोषण को लेकर 'ट्रिपल ए' यानी आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी की प्रत्येक सप्ताह मीटिंग की जाएगी.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- मिशन 120 के तहत अधिकारियों ने 2- 2 गांव गोद लिए थे.
- आज जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की.
- गांवों में कुपोषित बच्चों को पोषित श्रेणी में लाने के निर्देश दिए.
- मिशन 120 के तहत 240 गांवों में से 156 को कुपोषण से मुक्त करा लिया गया है.
- शेष गांवों को कुपोषण मुक्त कराने का प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें: साले ने अमेरिका में बैठे जीजा से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, भांजे को मौत के घाट उतारने की दी धमकी
पोषण माह के तहत पोषण मिशन की बैठक की गई थी. इस दौरान अधिकारियों को कुपोषण को लेकर निर्देशित किया गया.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी